Giridih : कोर्ट फीस में बढ़ोतरी के खिलाफ जिले के अधिवक्ता 8 अगस्त को शहर में विरोध प्रदर्शन करेंगे. यह जानकारी जिला अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नूकांत ने दी. उन्होंने बताया कि कोर्ट फीस में बढ़ोतरी से अधिवक्ता, लिपिक व पक्षकारों को परेशानी है. यह सिर्फ अधिवक्ताओं का आंदोलन नहीं. आम लोगों का भी यह आंदोलन है. 8 अगस्त को सभी वकील अधिवक्ता भवन के सामने एकत्र होंगे. वहां से जुलूस की शक्ल में जेपी चौक होते हुए काली बाड़ी चौक तक जाएंगे. वहां से फिर वकालत खाना लौटेंगे. इससे कचहरी का कार्य प्रभावित नहीं होगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=381511&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : स्कूली बच्चों के खाता खोलने में बैंक लापरवाह- विधायक [wpse_comments_template]
गिरिडीह : कोर्ट फीस बढ़ोतरी के खिलाफ 8 अगस्त को अधिवक्ता करेंगे विरोध प्रदर्शन

Leave a Comment