Giridih : राज्य सरकार के कोर्ट फ़ीस में बढ़ोतरी के फ़ैसले के विरोध में जिला अधिवक्ता संघ ने 8 अगस्त को गिरिडीह शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला. यह प्रतिवाद मार्च जेपी चौक होते हुए काली बाड़ी चौक से वापस अधिवक्ता भवन आकर समाप्त हुआ. प्रतिवाद मार्च में सैकड़ों अधिवक्ता शामिल हुए. मार्च का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय और महासचिव चुन्नुकांत ने किया. मार्च के बाद राज्यपाल के नाम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया.
प्रतिवाद मार्च में शामिल अधिवक्ता श्रीकांत ने कहा कि कोर्ट फीस में बढ़ोतरी जनविरोधी है. सरकार इसे अविलंब वापस ले अन्यथा सड़क से सदन तक आंदोलन किया जाएगा. मार्च में संघ के उपाध्यक्ष बालगोविंद साहू, सह सचिव शिवेंद्र सिन्हा, कोषाध्यक्ष उदय शंकर सिन्हा, सह कोषाध्यक्ष ज्योतिष कुमार सिन्हा, अमित कुमार सिन्हा, चंदन सिन्हा, विनोद पासवान, मीरा कुमारी, मनीष मंडल, शुभम समानता, बब्बन खान, फैयाज अहमद, साजिद महमूद सहित अनेक अधिवक्ता शामिल थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने की अंडर ट्रायल रिव्यू कमिटी की तीसरी बैठक
Leave a Reply