Giridih : भाकपा माले का छात्र-युवा संगठन आईसा व इंकलाबी नौजवान सभा ने बुधवार 23 मार्च_को गिरिडीह में शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का शहादत दिवस मनाया. इस मौके पर दोनों संगठनों ने अधिकार मार्च निकाला. अधिकार मार्च झंडा मैदान से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए एसपी आवास के सामने भगत सिंह की प्रतिमा के पास पहुंचकर समाप्त हुआ. प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तीनों अमर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई. भाकपा माले के जिला सचिव पूरन महतो ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार समाज में सांप्रदायिकता का जहर फैला रही है. संविधान के नियमों का उल्लंघन कर रही है. बेरोजगारी, भुखमरी चरम पर है. सरकारी संस्थानों को कॉरपोरेट के हाथों नीलाम कर रही है. आरवाईए जिलाध्यक्ष सोनू पांडेय ने कहा कि पांच लाख सालाना रोजगार देने और राज्य में स्थानीयता नीति 1932 के खतियान के आधार पर लागू करने का वादा करके सत्ता में आई हेमंत सोरेन की सरकार को भी नौजवानों की चिंता नहीं है. सरकार का यही रवैया रहा, तो संगठन पूरे राज्य आंदोलन छेड़ेगा. मार्च में उज्ज्वल साव, राजेश विश्वकर्मा, विक्रम आनंद राय, कामेश्वर यादव, अमन पाण्डेय, कुश कुशवाहा, भोला महतो, कमरुद्दीन अंसारी, प्रवीण यादव आदि शामिल रहे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=273036&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : 3 किमी दूर नाले का गंदा पानी पीने को विवश बड़कीटांड़ के लोग [wpse_comments_template]
गिरिडीह :आईसा व इंकलाबी नौजवान सभा ने निकाला छात्र युवा अधिकार मार्च

Leave a Comment