Dumri (Giridih) : डुमरी के बेरमो मोड़ के समीप बुधवार को आजसू पार्टी के आजसू सेवा केन्द्र का शुमारंभ हुआ. पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने केन्द्र का उद्घाटन किया. समारोह को संबोधित करते उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी गरीबों, पिछड़ों की पार्टी है. इनकी सेवा करना पार्टी का लक्ष्य है. आजसू सेवा केन्द्र खोलने के पीछे पार्टी का उद्देश्य सेवा भाव है.यह केन्द्र चैबीस घंटे काम करेगा. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आप केंद्र के टॉल फ्री नंबर पर किसी भी समय फोन कर अपनी समस्या बता सकते हैं. आजसू के लोग आपके दरवाजे पर जाकर सहयोग करेंगे. कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें किसी भी प्रकार के फार्म भरने में परेशानी होती है. इन सभी कार्यों के लिए भी केन्द्र से सहायता ले सकते हैं.
सुदेश ने कहा कि पार्टी फिलहाल प्रखंड मुख्यालयों में ऐसे केन्द्र की स्थापना कर रही है. बहुत जल्द इस सुविधा को गांवों तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने वादा किया कि केन्द्र में आने वाला यदि कोई मामला सात दिनों तक लंबित रहेगा, तो वह खुद उस मामले को देखेंगे और समाधान का प्रयास करेंगे. एक नया दोस्त आजसू सदा आपके साथ रहेगा. इससे पहले सुदेश महतो ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस मौके पर पूर्व विधायक शिवपूजन महतो, टिकैत महतो, दुर्योधन महतो, यशोदा देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यरत कर्मियों से की मुलाकात
[wpse_comments_template]