Giridih : अफ्रीका के नाइजर से मुक्त झारखंड के पांच मजदूरों से आजसू नेताओं ने मुलाकात की. नइजर गए ये मजदूर आठ माह 11 दिन तक अपहरण में रहे. उनकी सुरक्षित वापसी के बाद आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल गिरिडीह जिले के बगोदर पहुंचा और मजदूरों व उनके परिवार से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.
प्रतिनिधिमंडल में गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो, केंद्रीय महासचिव संजय मेहता, यशोदा देवी, बगोदर विधानसभा प्रभारी अनूप पांडेय, जिला परिषद सदस्य छक्कन महतो व प्रताप सिंह शामिल थे. इस अवसर पर दोंदलों पंचायत के मुखिया तुलसी तलवार और सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली भी उपस्थित रहे. नाइजर से मुक्त मजदूर बगोदर की दोंदलों व मुंडरो पंचायत के रहने वाले हैं. इनमें राजू महतो, फलजीत महतो, चंद्रिका महतो, संजय महतो व उत्तम महतो शामिल हैं.
25 अप्रैल 2025 को पश्चिम अफ्रीका के नाइजर में इन मजदूरों का अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ने अपहरण कर लिया था. इस गंभीर मामले में आजसू के केंद्रीय महासचिव संजय मेहता ने विदेश मंत्रालय, नाइजर व दिल्ली स्थित भारतीय दूतावासों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा.
मुलाकात के दौरान आजसू नेताओं ने मजदूरों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और उनके साहस, धैर्य व संयम की सराहना की. संजय मेहता ने कहा कि यह केवल प्रशासनिक सफलता नहीं है, बल्कि मानवता, धैर्य व निरंतर प्रयास की जीत है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment