Search

गिरिडीह : बीडीओ के आश्वासन के बाद आजसू का धरना 5वें दिन समाप्त

कार्डधारियों को प्रति यूनिट 5 किलो की दर से राशन दिलाने का दिया भरोसा

Tisri (Giridih) : पीडीएस डीलरों की मनमानी के विरोध में तिसरी प्रखंड कार्यालय के समीप आजसू का धरना बीडीओ के आश्वासन के बाद पांचवें दिन 15 सितंबर को समाप्त हो गया. आजसू नेता अशोक सिंह ने बताया कि बीडीओ ने पूरे मामले की जांच कराने और सभी कार्डधारियों को प्रति यूनिट 5 किलो की दर से अनाज दिलाने का आश्वासन दिया है. साथ ही क्षतिग्रस्त कार्डों की जगह नाया कार्ड जारी करने की बात कही है. अन्य मांगों को भी जल्द पूरा करने का भरोसा दिया है. आजसू नेता नारायण यादव ने आंदोलन में सहयोग के लिए सभी कार्डधारियों का आभार जताया है. मौके पर आजसू के प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव, विकास दास सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-disease-spreading-rapidly-among-animals-in-dhanwar-area-farmers-worried/">गिरिडीह

: धनवार क्षेत्र में पशुओं में तेजी से फैल रही बीमारी, किसान चिंतित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp