Search

गिरिडीह : आजसू कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, डीसी को सौंपा मांग पत्र

Giridih : शहर के अंबेडकर चौक पर आजसू कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया तथा डीसी राहुल सिन्हा को मांग पत्र सौंपा. धरनार्थियों को संबोधित करते हुए आजसू नेता यशोदा देवी ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पूरी तरह से विफल रही है. राज्य में विकास कार्य बाधित है. सरकार जनता को केवल आश्वासन दे रही है. जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं दिख रहा है. सरकार जनता को केवल आश्वासन दे रही है धरनार्थियों को आजसू नेता कंपू यादव ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिलने पर पार्टी आंदोलन और तेज करेगी. आरक्षण के साथ-साथ सरकारी नौकरियों में भी पिछड़ों को प्राथमिकता देनी होगी. आजसू नेता मनोज शर्मा ने  कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पिछड़ों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. आबादी के अनुसार पिछड़ों को आरक्षण नहीं मिलने से लोग ठगा महसूस कर रहे हैं. धरनार्थियों में संजय साव, दिनेश राणा, राजेश साव, सुधीर रजवार, गुलाब वर्मा, प्रमोद राय, नरेश वर्मा, प्रवीण गुप्ता, मुकुल राय, सुदामा स्वर्णकार समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे. यह भी पढ़ें : आखिर">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=202308&action=edit">आखिर

कब बनेगी फिटकोरिया महेशमुंडा सड़क    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp