Gandey (Giridih) : खतियानी नेता जयराम महतो की पार्टी JLKM ने गिरिडीह जिले की गांडेय विधानसभा सीट से अखिल अख्तर उर्फ रिजवान को अपना प्रत्याशी बनाया था. अखिल अख्तर ने नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया था. बाद में पाला बदलकर वह झामुमो में शामिल हो गए. गांडेय प्रखंड के JLKM नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इसे विश्वासघात बताया है. पार्टी पदाधिकारियों की शुक्रवार को हुई बैठक केंद्रीय सचिव हर्षित भदानी ने कहा कि अखिल अख्तर ने पार्टी के साथ गद्दारी की है. उसने सुनियोजित रणनीति के तहत पार्टी को धोखा दिया है. सरफुद्दीन अंसारी ने कहा कि अखिल अख्तर जैसे गद्दारों चिह्नित कर पार्टी से बाहर किया जाएगा. मौके पर JLKM महिला विंग की गिरिडीह जिला अध्यक्ष सुनीता सिंह, सुरेंद्र रवानी, शैलेश प्रसाद सिंह, शंकर पंडित, अभिषेक गुप्ता, अफजल अंसारी आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : हेमंत सरकार ने विधवा पेंशन बंद कर दियाः बाबूलाल
[wpse_comments_template]