प्रत्याशियों की उपस्थिति में हुई नामांकन पत्रों की जांच
Dumri (Giridih) : डुमरी विधानसभा उपचुनाव में दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 18 अगस्त शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ शहजाद परवेज व सामान्य प्रेक्षक डॉ. टीजी विनय की उपस्थिति में अनुमंडल कार्यालय में हुई. जांच में सभी 8 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए. मौके पर सभी उम्मीदवार व उनके प्रस्तावक भी थे. उम्मीदवारों में झामुमो की बेबी देवी, आजसू पार्टी की यशोदा देवी, झापीपा के बैजनाथ महतो, एआईएमआईएम के अब्दुल मोबीन रिजवी, रोशनलाल तुरी (निर्दलीय), लैलुन निशा (निर्दलीय), नारायण गिरी (निर्दलीय) व कमल प्रसाद साहू (निर्दलीय) शामिल हैं. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-1-40-lakh-looted-from-a-couple-withdrawing-money-from-the-bank/">गिरिडीह: बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे दंपती से 1.40 लाख की लूट [wpse_comments_template]
Leave a Comment