Jamua (Giridih) : सभी योग्य महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया जाएगा. उक्त बातें जमुआ बीडीओ अमल कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता में कहीं. उन्होंने बताया कि जमुआ प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के तहत अब तक 61633 लाभुकों ने आवेदन किया है, जिनमें से 59345 आवेदनों को स्वीकृति दे दी गई है. मात्र 2288 आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित है, जिनका निष्पादन शीघ्र किया जाएगा. विभिन्न कारणों से रिजेक्ट हुए आवेदनों के निष्पादन के लिए प्रखंड कार्यालय में शिकायत निवारण केंद्र खोला गया है, जिसमें तीन कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो आवेदनों की त्रुटियों को दूर कर समय पर निष्पादन करेंगे.
बीडीओ ने बताया कि शिकायत निवारण केंद्र में विभिन्न कारणों से रिजेक्ट हुए 1185 अवेदनों की महिलाओं ने अपना आवेदन हेल्प डेस्क में जमा किया है. साइट खुलते ही उनका निष्पादन कर दिया जाएगा. मौके पर कार्यालय के प्रधान सहायक महेंद्र पासवान, प्रखंड समन्वयक सुधीर कुमार, बीपीएम रणधीर कुमार, बीपीओ राजकुमार हेम्ब्रम सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : ट्रैक्टर से कुचलकर 4 साल के बच्चे की मौत, विरोध में सड़क जाम
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3