Giridih : अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ (AIIEA) की प्लेटिनम जुबली पर बर्ड्स गार्डन स्कूल (राजगंज, धनबाद) में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. हजारीबाग मंडल की गिरिडीह शाखा इकाई की ओर से यह कैंप लगाया गया.
इस मेडिकल कैंप में डॉक्टरों ने 500 से अधिक एनसीसी कैडेट्स की दांतों की जांच की और डेंटल हाइजीन बनाए रखने के लिए आवश्यक परामर्श भी दिया. साथ ही निशुल्क मेडिकेटेड टूथपेस्ट और दवाइयों का भी वितरण किया गया.
500 से अधिक एनसीसी कैडेट्स का डेंटल चेकअप
संघ के सचिव धर्म प्रकाश ने बताया कि प्लेटिनम जुबली वर्ष के उपलक्ष्य में विभिन्न जनसेवा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में यह विशेष डेंटल मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसमें झारखंड भर से आए 500 से अधिक एनसीसी कैडेट्स का डेंटल चेकअप किया गया.
विशेष अनुरोध पर आयोजन
धर्म प्रकाश ने बताया कि एनसीसी एरिया कमांडिंग ऑफिसर के विशेष अनुरोध यह कैंप लगाया गया. स्कूल प्रबंधन, एनसीसी के एरिया सीओ सहित अन्य अधिकारियों ने संघ को धन्यवाद दिया.
ये रहे मौजूद
मेडिकल कैंप में डॉ बीके झा, डॉ सुष्मिता बरनवाल, डॉ मोहित कुमार, डॉ एस के तर्व और डॉ सचिन कुमार शामिल हुए. वहीं संघ की ओर से सचिव धर्म प्रकाश , संयुक्त सचिव अनुराग मुर्मू और विजय कुमार , उपाध्यक्ष उमा नाथ झा , कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार हांसदा उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment