Search

गिरिडीह : बेकार हो गए शहर में बनाये गये सभी डीप बोरिंग

Silas Singh Giridih : गिरिडीह शहर के विभिन्न इलाकों में पानी की घोर किल्लत देखते हुए डेढ़ दशक पहले डीप बोरिंग करवाई करवाई गई थी. लेकिन आज उनमें से कोई भी बोरिंग चालू स्थिति में नहीं है. दरअसल ये सभी शुरुआत के दो तीन साल बाद ही बेकार पड़ गये. तत्कालीन विधायक ने करवाई थी डीप बोरिंग शहर में पानी के लिए मचे हाहाकार के मद्देनज़र साल 2006-07 में गिरिडीह के तत्कालीन विधायक मुन्ना लाल ने पेयजल की समस्या को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न इलाकों में डीप बोरिंग करवाई थी. हुटटी बाजार, मोहलीचुवा, बस स्टैंड रोड, आजादनगर, बरवाडीह सहित एक दर्जन ऐसे मोहल्लों में डीप बोरिंग करवाई गई, जहां पानी की सबसे ज़्यादा किल्लत थी. गर्मी के दिनों में कुएं, चापाकल सुख जाया करते थे. मोटर खराब होने के बाद नहीं हुई मरम्मत डीप बोरिंग चालू होने के बाद तीन साल तक लोग डीप बोरिंग से पानी लेते रहे. धीरे-धीरे बोरिंग की मशीन खराब होने लगी तो लोगों ने आपस में चंदा करके मरम्मत करवायी. उसके बाद जब निरंतर मोटर खराब होने लगी तो किसी ने इसकी मरम्मत नहीं करवाई. उन इलाकों में अब सप्लाई पानी की व्यवस्था शुरु हो गई है. जिसके बाद इसे अनाथ छोड़ दिया गया. लिहाज़ा एक-एक कर सभी डीप बोरिंग बंद हो गए. यह">https://lagatar.in/giridih-rjd-district-presidents-post-vacant-for-fifteen-months/">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : पंद्रह माह से आरजेडी जिलाध्यक्ष का पद रिक्त [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp