अपनी जमीन बचाने के लिए 17 दिनों से धरना पर बैठे हैं 40 परिवार, बच्चे भी हुए शामिल Jamua (Giridih) : जिले के जमुआ अंचल कार्यालय के समक्ष मगहा कला पंचायत मगहा खुर्द के 40 अल्पसंख्यक परिवार बीते 17 दिनों से अपनी जमीन बचाने के लिए धरना पर बैठे हुए हैं. अपने अभिभावकों के समर्थन में धरना पर नौनिहाल बच्चे भी शामिल हो गए. लेकिन धरनार्थियों को न्याय दिलाने व धरना समाप्त कराने अब तक किसी पदाधिकारी अथवा अल्पसंख्यक के रहनुमाई करने वाले नेता नहीं पहुंचे हैं. वहीं इनके समर्थन में भाकपा माले की जमुआ कमेटी साथ है. भाकपा माले के असगर अली ने कहा कि जमुआ में भू-माफिया राज कायम हो गया है. हेमंत सरकार में घूसखोरी से गरीबों में भय का आतंक है. झारखंड के गरीब, मजदूर व किसान को हेमंत सरकार से बहुत उम्मीद थी, लेकिन भ्रष्ट पदाधिकारियों की वजह से जनता की उम्मीद टूट रही है. भाकपा माले के नेता अशोक पासवान ने हेमंत सोरेन से मांग की कि जिला और प्रखंड में भू माफिया राज को खत्म करें, अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा. धरना में भाकपा माले के रीतलाल वर्मा, जमुआ उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, भागीरथ पंडित, प्रतापपुर पंचायत समिति के गफूर अंसारी, बलगो पंचायत समिति के लखन हादसा, रामेश्वर ठाकुर, ग्रामीण इस्माईल अंसारी, ताहिर अंसारी, आजमी आलम, साजदा प्रवीण, शहनाज खातून, जाहिदा परवीन, तरन्नुम परवीन, रुकैया प्रवीण आदि शामिल हैं. इस बाबत अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा ने बताया कि कार्रवाई को लेकर अंचल नाजीर पर प्रपत्र `क` गठित किया गया है. यह भी पढ़ें: गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-accused-of-killing-married-woman-by-giving-poison/">गिरिडीह
: जहर देकर विवाहिता की हत्या का आरोप [wpse_comments_template]
गिरिडीह : हेमंत सरकार में घूसखोरी से गरीबों में भय का माहौल : असगर

Leave a Comment