ट्रक का एक पहिया नाली में धंस जाने से बड़ा हादसा टला
Tisri (Giridih) : तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिसरी पुल के समीप शनिवार 1 जुलाई की देररात छड़ लदा ओवरलोड 12 पहिया एक ट्रक अनियंत्रित होकर बिनोद प्रजापति के घर में जा घुसा. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में केवल मकान क्षतिग्रस्त हुआ है, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार ट्रक न.CG04-JD-4967 गिरिडीह से छड़ लेकर पटना जा रहा था, तभी आधी रात को यह दुर्घटना हो गई. बताया जाता है कि उक्त ट्रक नवादा का है. यह नियमित रूप से छड़ लेकर गिरिडीह से पटना जाता था. शनिवार को भी यह गिरिडीह से छड़ लेकर निकला था, तभी तिसरी पुल के समीप मोड़ में स्टेरिंग लॉक हो जाने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक मकान में जा घुसा. हालांकि ट्रक का एक पहिया नाली में धंस जाने के कारण ट्रक रुक गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
यह भी पढ़ें: गावां : पत्नी से विवाद के बाद युवक ने ज़हर खाकर दी जान