Search

गिरीडीह : लगातार दो बेटी को जन्म देने से नाराज पति ने पत्नी समेत बच्चियों को कमरे में बंद कर लगायी आग

Giridih :  गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के लोका गांव में आदमी का क्रूर चेहरा देखने को मिला है. जहां लगातार दो बेटियों को जन्म देने से नाराज पति ने अपनी पत्नी, सास और दोनों मासूम बेटियों को एक कमरे में बंद कर जिंदा जलाने की कोशिश की है. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://lagatar.in/palamu-bullies-assaulted-woman-police-got-scolded-in-return-for-action-on-complaint/27688/">पलामू

: दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट, शिकायत करने पर पुलिस ने कार्रवाई के बदले डांट कर भगाया

3 वर्ष पहले हुई थी शादी

बताया जाता है कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के लोका गांव निवासी रामकिशुन सिंह की बेटी गुड़िया का विवाह तीन वर्ष पूर्व देवरी थाना क्षेत्र के पांडेयभीठा निवासी दिलीप सिंह के साथ हुई थी. शादी के बाद से दिलीप सिंह लोका गांव में ही घर जमाई के रूप में रहने लगा था. इस दौरान उसकी पत्नी गुड़िया देवी ने दो बेटी को जन्म दिया, जिससे नाराज दिलीप सिंह अपने घर पांडेयभीठा चला गया. इसे भी पढ़ें -सेंसेक्स">https://lagatar.in/sensex-breaks-record-of-52-thousand-nifty-also-close-to-15400/27690/">सेंसेक्स

ने 52 हजार के रिकॉर्ड को किया ब्रेक, निफ्टी भी 15400 के करीब

कमरे में बंद कर घर में लगायी आग

कुछ दिन बाद वह फिर से लोका गांव स्थित अपने ससुराल आ गया और देर रात अपनी पत्नी, सास और दोनों मासूम बेटियों को एक कमरे में बंद कर घर में आग लगा दिया. आग लगाने के बाद वह फरार हो गया. इसे भी पढ़ें -चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-a-fire-broke-out-in-a-shoe-shop-millions-of-items-burnt/27685/">चाईबासा

: जूता दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

पड़ोसियों ने दरवाजा खोलकर बचायी जान

घर के अंदर बंद गुड़िया और उसकी मां द्वारा शोर मचाने पर आस-पास के लोगों ने बाहर से बंद दरवाजा को खोलकर सभी को सुरक्षित निकाला. ग्रामीणों की मदद से घर में लगी आग पर काबू पाया गया. जिसके बाद रामकिशुन सिंह ने अपने दामाद के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. इसे भी पढ़ें -CBI">https://lagatar.in/cbi-begins-investigation-of-jharkhand-connection-of-coal-mafia-lala-inspection-of-many-coal-mines-located-in-dhanbad/27682/">CBI

ने कोयला माफिया लाला के झारखंड कनेक्शन की शुरू की जांच, धनबाद स्थित कई कोयला खदानों का किया निरीक्षण

दूसरी शादी करने से मना करने पर जिंदा जलाने की कोशिश

थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर गुड़िया देवी ने बताया कि लगातार दो बेटियों को जन्म देने से उसका पति दिलीप सिंह नाराज रह रहा था और दूसरी शादी करना चाह रहा था. दूसरी शादी से मना करने पर सभी को जिंदा जलाने की कोशिश की है . इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-wife-of-deceased-pleaded-for-justice-in-shehzada-murder-case-said-we-received-threats-to-abduct-in-august/27678/">धनबाद

: शहजादा हत्याकांड मामले में मृतक की पत्नी ने लगायी न्याय की गुहार, कहा- अगस्त में अगवा करने की मिली थी धमकी  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp