कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा, गिनाईं मोदी की उपलब्धियां
Giridih : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोडरमा से बीजेपी की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएं. तभी पीएम मोदी का विकसित भारत का सपना पूरा हो सकेगा. मौर्य गुरुवार को अन्नपूर्णा देवी के नामांकन के बाद गिरिडीह के सर्कस मैदान में आयोजित सभा में को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में झारखंड की सभी 14 और उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत तय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों की चिंता करते हैं. पीएम ने देश की जनता से जो वायदा किया उसे पूरा करके दिखया है. मौर्य ने कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का अह्वान करते हुए कहा कि विपक्षी प्रत्याशियों की जमानत नहीं बचेगी.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अपने दस वर्षों के कार्यकाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश का सम्पूर्ण विकास किया है. कोई भी गरीब भूखे नही सोये, इसकी चिंता उन्हें है. इसलिए कोडरमा लोकसभा से अन्नपूर्णा देवी और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएं. कहा कि झामुमो और उसके सहयोगी दल झारखंड और विकास के विरोधी है. बीजेपी ने झारखंड राज्य का गठन कराया है. इसलिए यहां के लोगों के दर्द को समझती है. सभा को नीरा यादव, केदार हाजरा, अपर्णा सेनगुप्ता, लुइस मरांडी, लक्ष्मण स्वर्णकार, राजकुमार राज, प्रणव वर्मा, लक्ष्मण सिंह, विधयक रंधीर सिंह आदि ने संबोधित किया.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : नाराजगी दूर, कल्पना के साथ कर्मिला टुडू ने संभाली कमान
[wpse_comments_template]