Search

गिरिडीह : ग्रामीणों से जाति, मजहब से ऊपर उठकर संगठित होने की अपील

Giridih : झारखंड मजदूर सभा ने 24 अक्टूबर को गांडेय प्रखंड के चंपापुर पंचायत में सदस्यता अभियान के तहत बैठक की. इस दौरान कई ग्रामीणों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर मौजूद भाकपा माले नेता राजेश यादव ने कहा कि जाति मजहब की राजनीति कर स्वार्थी तत्वों ने मजदूर और गरीब तबकों को अधिकार विहिन कर दिया है. शोषण और लूट के बावजूद गरीबों का वोट लेने वालों की जुबान नहीं खुल रही है. उन्होनें ग्रामीणों से जाति, मजहब से ऊपर उठकर हक के लिए संगठित होने की अपील की. बैठक के दौरान हबीब अंसारी, अब्दुल करीम, छोटेलाल,  संतु लाल व अन्य ने झामस की सदस्यता ग्रहण की. यह">https://lagatar.in/giridih-the-district-committee-is-throwing-water-on-the-aspirations-of-the-congress/">यह

भी पढ़ें :  गिरिडीह : कांग्रेस के अरमानों पर पानी फेर रही जिला कमेटी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp