- पुल निर्माण स्थल पर हथियारबंद अपराधियों ने मजदूर को मारकर किया घायल, मांगी रंगदारी.
Giridih : गिरिडीह में पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी व मजदूरों को हथियारबंद अपराधियों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया है. यह घटना जिले के गावां थाना क्षेत्र स्थित छोटनर नदी के पास हुई है. जहां निर्माण स्थल पर अपराधियों ने मुंशी और मजदूरों पर हमला कर दिया.
इस हमले में कुछ मजदूर घायल हुए हैं. घायल मजदूरों में जमुई के कांग्रेस यादव (32), गावां के बबलू बासकी, समेल मुर्मू और बांका के धर्मेंद्र कुमार (19) शामिल हैं. हथियारबंद अपराधियों ने ठेकेदार से पांच लाख रुपये की रंगदारी की भी मांग की है.
चार बाइक पर सवार होकर आये थे हथियारबंद अपराधी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की रात चार बाइक पर सवार होकर 15 अपराधी निर्माण स्थल पर पहुंचे थे. तीन के पास बंदूक थी. बाकी के पास रॉड और लाठियां थीं.
अपराधियों ने गाली-गलौज करते हुए मुंशी और मजदूरों पर हमला किया. इसके बाद अपराधियों ने ठेकेदार से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी.
मुंशी ने कुछ अपराधियों को पहचान लिया है, जो अंबा सखुआ और महुवरी गांव के रहने वाले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.