Search

गिरिडीह :  सदर अस्पताल का सोलर प्लांट रखरखाव के अभाव में दम तोड़ रहा है

Giridih : सदर अस्पताल परिसर में नियमित बिजली आपूर्ति के लिए लगाई गई सोलर प्लांट का रखरखाव के अभाव में खस्ताहाल है. वर्ष 2018 में 91 लाख रुपये की लागत से इस सोलर प्लांट को लगाया गया था. इसके ठीक से रखरखाव नहीं होने पर अस्पताल में नियमित बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है. इसे लगाने वाली एजेंसी ने 70 केवीए बिजली आपूर्ति का दावा किया था, लेकिन 35 से 40 केवीए बिजली ही मिल पा रही है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जून 2019 में सोलर प्लांट खराब हो गया था, जो लगातार एक वर्ष तक खराब रहा. अस्पताल प्रबंधन ने संबंधित एजेंसी से कई बार पत्राचार भी किया, लेकिन एजेंसी चुप्पी साधी रही. सोलर प्लांट कोलकाता की कंपनी पूनम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने लगाई थी. इस कंपनी को पांच वर्षो तक मेंटेनेंस का जिम्मा भी दिया गया था, लेकिन एजेंसी मेंटेनेंस नहीं कर रही है. जबकि टेंडर के कार्यादेश में साफ निर्देश है कि पांच वर्ष के बाद भी संबंधित एजेंसी को सोलर प्लांट का मेंटनेंस करना है. इसके बावजूद एजेंसी शर्तों का पालन नहीं कर रही है. इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. उपेंद्र दास ने बताया कि सोलर प्लांट का सही ढंग से रखरखाव नहीं होने से नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. सिविल सर्जन डॉ. शिव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि एजेंसी से हुए एकरारनामा के अनुसार सोलर से बिजली की आपूर्ति नहीं होने पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=254348&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : वज्रपात से युवक की मौत [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp