Search

गिरिडीह : एएसपी व एसडीपीओ ने थाना प्रभारियों संग की बैठक, दिए निर्देश

Dumri (Giridih) : एसडीपीओ डुमरी के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को एएसपी अभियान सुरजीत कुमार व एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने डुमरी अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. दोनों पदाधिकारियों ने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए थाना प्रभारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

थाना प्रभारियों को फरार नक्सलियों को सरेंडर करने, उनके परिजनों को आत्मसमर्पण नीति के बारे में बताने, नक्सलियों के विरुद्ध लंबित कांडों में कुर्कीवारंट का अविलंब निष्पादन करने तथा समाज के भटके लोगों को मुख्यधारा से जोड़ते हुए नक्सल मुक्त वातावरण बनाने की दिशा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. बैठक में डुमरी थाना प्रभारी प्रनीत पटेल, निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार, पीरटांड थाना प्रभारी दीपेश कुमार, मधुबन थाना प्रभारी जगन्नाथ पान, हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार व खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-rss-wants-to-establish-manuwadi-system-by-abolishing-the-constitution-dipankar/">धनबाद

: संविधान को खत्म कर मनुवादी व्यवस्था कायम करना चाहता है आरएसएस- दीपांकर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp