Giridih : पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह के पास रेलवे ट्रैक से एक ऑटो चालक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान खुट्टा गांव निवासी मोहम्मद असलम के रूप में हुई है. तेलोडीह पंचायत के मुखिया सब्बीर आलम ने बताया कि मृतक 6 अप्रैल की रात 9 बजे ऑटो चलाने की बात अपनी पत्नी को बताकर घर से निकला था. देर रात वह घर नहीं लौटा. 7 अप्रैल की सुबह तेलोडीह के निकट रेलवे ट्रैक पर उसका शव देखा गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पचंबा थाने को मामले की सूचना दी. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पचंबा थाना के एएसआई मुंशी यादव ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. मुखिया शब्बीर आलम के अनुसार मृतक की पत्नी विकलांग है तथा उसके दो बच्चे हैं. परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य मो. असलम ही था. मृतक के परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाई जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=282834&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : नक्सली बंदी का मिलाजुला असर, पुलिस अलर्ट [wpse_comments_template]
गिरिडीह : रेलवे ट्रैक से ऑटो चालक का शव बरामद

Leave a Comment