Search

गिरिडीह : सरिया में आटो पलटा, छह सवार घायल

Giridih : गिरिडीह जिले के सरिया स्थित वन विभाग कार्यालय के समीप एक आटो पलट गया. इस दर्घटना में आटो पर सवार छह लोग घायल हो गए. घटना सोमवार की बतायी जाती है. घायलों का इलाज बगोदर सीएचसी में कराया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल पार्वती देवी को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, बगोदर से करीम 10 लोग आटो से सरिया की ओर जा रहे थे. तभी सरिया वन विभाग कार्यालय के समीप अचानक सड़क पर जानवरों का झुंड दौड़ गया. जानवरों से टकराकर आटो पलट गया, जिसमें सूरजकुंड निवासी पार्वती देवी, केशवारी के बीरेंद्र कोल्ह, बगोदर कृष्णानगर के सुनील कुमार, बिरनी विशुनपुर की रीना देवी समेत 6 लोग घायल हो गये. मौके पर पहुंची सरिया पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बगोदर सीएचसी भेजा. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/contract-workers-of-jharkhand-opened-a-front-appealed-to-fulfill-12-point-demands/">झारखंड

के संविदा कर्मियों ने खोला मोर्चा, 12 सूत्री मांग पूरी करने की अपील
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp