Giridih : गिरिडीह https://www.bhaskar.com/jharkhand/giridih/news/bjp-holds-meeting-with-booth-workers-in-new-office-065021-5955672.html">
style="color: #ff0000;">(Giridih)- बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की सदर प्रखंड के हरिचक स्थित बीजेपी कार्यालय में 29 मई को हुई बैठक में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 5 जून को भगवान बिरसा विश्वास">https://www.prabhatkhabar.com/state/jharkhand/giridih/jharkhand-politics-news-uproar-in-bjp-meeting-held-in-giridih-district-president-beaten-another-leader-in-presence-of-annapurna-devi-union-minister-srn">
रैली का आयोजन रांची में किया जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रैली में उपस्थित रहेंगे. रैली की तैयारी शुरू है. गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों से भारी तादाद में पार्टी कार्यकर्ता रांची जाएंगे. इससे पूर्व बेंगाबाद के अधनचूवा में पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भी बाबूलाल मरांडी ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को नरेंद्र मोदी मन की बात देश की जनता के सामने रखते हैं. इस कार्यक्रम से देश वासियों को महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती है. मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंजीत मरांडी, अशोक उपाध्याय, सुरेंद्र वर्मन, शालिनी वेशख्यार, विनय सिंह, सुभाष सिन्हा, दिलीप वर्मा, अजय रंजन सिंह, कामेश्वर पासवान समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=318883&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 69.81 प्रतिशत मतदान [wpse_comments_template]
गिरिडीह : बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक में बाबूलाल हुए शामिल

Leave a Comment