Search

गिरिडीह : बाबूलाल ने धनवार के कई पूजा पंडालों का किया भ्रमण, लिया मां दुर्गा का आशीर्वाद

Tisri (Giridih) : पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने महाष्टमी के दिन गुरुवार को धनवार विधानसभा क्षेत्र के कई पूजा पंडालों का भ्रमण किया. उन्होंने पंडालों में मत्थाउ टेकर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया और राज्य व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. मरांडी ने गुरुवार को कोदईबांक स्थित अपने पैतृक आवास पर थे. यहीं ये वह  कार्यकर्ताओं के साथ तिसरी व गांवा के विभिन्न पूजा पंडालों के भ्रमण पर निकले. सर्वप्रथम चंदौरी स्थित पूजा पंडाल में दर्शन-पूजन किया. इसके बाद तिसरी के सार्वजनिक दुर्गा मंडप पहुंचे और माता रानी के चरणों में मत्था टेका. इसके बाद गुमगी, बरवाडीह, पपीलो समेत अन्य पंडालों के भ्रमण के बाद गांवा के लिए निकल गए. गांवा में भी उन्होंने कई पूजा पंडालों का भ्रमण किया. ज्ञात हो कि तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप में 100 वर्षों से अधिक समय से पूजा हो रही है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार  भी भव्य पंडाल बनाकर पूजा की जा रही है. यहां लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. मौके पर बाबूलाल मरांडी के साथ भाजपा नेता रामचंद्र ठाकुर, उदय साव, मनोज यादव, सोनू हेंब्रम, सुनील शर्मा, अनिल साव, संदीप शर्मा, नागो यादव, बालेश्वर राय, अनिल राय, चन्दन शर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, प्रमोद गुप्ता, बबलू यादव, नरेश यादव, महेश यादव  आदि  मौजूद थे. यह भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-cyber-thugs-stole-rs-30-lakh-from-the-account-of-a-retired-veterinarian/">गोड्डा

: साइबर ठगों ने रिटायर्ड पशु चिकित्सक के खाते से उड़ाए 30 लाख
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp