Search

गिरिडीह : कोरोना काल में वस्त्र व्यवसाय पर बुरा असर, बिक्री पहले की तरह नहीं

Giridih : बाबा टेक्सटाइल के संचालक विनित कुमार का कहना है कि कोरोना काल में वस्त्र व्यवसाय पर विपरित असर पड़ा. कोरोना काल से पूर्व वस्त्र व्यवसाय जैसा चल रहा था, अब वैसा नहीं रहा. कोरोना के कारण आर्थिक मंदी आई. मंदी का कपड़ा व्यवसाय पर असर पड़ा. बिक्री काफी कम हो गई. कपड़ा व्यवसायियों की निगाह दुर्गा पूजा पर टिकी है. हो सकता है दुर्गा पूजा के समय बिक्री बढ़े. लोग दुर्गा पूजा के समय नए कपड़ों की खरीदारी करते हैं.

बाबा वस्त्रालय के संचालक सुनील केडिया

[caption id="attachment_396929" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/sunil-kedia-1-300x150.jpg"

alt="" width="300" height="150" /> बाबा वस्त्रालय के संचालक सुनील केडिया[/caption] बाबा वस्त्रालय के संचालक सुनील केडिया ने बताया कि व्यवसाय तो ठप्प है. दुर्गा पूजा को देखते हुए बाजार में सुधार हो सकता है. कपड़ों के दाम में इजाफा हुआ है. फिर भी लोग खरीदारी करते हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=396570&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीहः खेलने के दौरान कुएं में गिरने से दो वर्षीय बच्ची की मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp