Dumri (Giridih) : बर्णवाल सेवा सदन इसरी बाजार में बर्णवाल युवा महिला समिति ने डांडिया का आयोजन किया. इसमें समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और जमकर डांडिया खेला. मुख्य अतिथि जिप सदस्य सुनीता कुमारी बर्णवाल व महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा सुमन ने अन्य महिलाओं के साथ दुर्गा चालीसा पाठ कर व शस्त्र पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. 9 कन्याओं का पूजन भी किया गया.
जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने कहा कि घर की शोभा तभी बढ़ेगी जब मां दुर्गा के हाथों में जो शस्त्र है वैसी तलवार हर घर में हो. साथ ही शास्त्र भी जरूरी है. बहन बेटियों की रक्षा व अपने हक-अधिकार के लिए शस्त्र उठाना पड़ता है. बर्णवाल महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा सुमन ने कहा कि महिलाएं सामाजिक व धार्मिक कार्य में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं, तभी धर्म और समाज सुरक्षित रहेगा. समिति की जिला अध्यक्ष दीपमाला ने कहा महिलाएं धीरे-धीरे जागरूक हो रही हैं. सामाजिक व धार्मिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रही हैं. मौके पर समिति की सचिव अंशु बर्णवाल, सह सचिव राखी रानी, कोषाध्यक्ष मीरा बर्णवाल, रेखा बर्णवाल, निमिषा बर्णवाल, मीणा बर्णवाल, सुशीला बर्णवाल, सविता बर्णवाल, नीतू बर्णवाल, मीतू बर्णवाल, रचना बर्णवाल, सिंपल बर्णवाल सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं.
यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग ने खड़गे को पत्र लिखा, जयराम रमेश-खेड़ा के बयानों पर आपत्ति जताई, मिलने का समय दिया
Leave a Reply