Dumri (Giridih) : झारखंड में मंगलवार को विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई. घोषणा से कुछ देर पहले मंत्री बेबी देवी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम सहित कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इनमें धनहारा जमुनिया नदी पर करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से पुल निर्माण, शावाटांड़ में करीब एक करोड़ रुपए की लागत से स्टेडियम निर्माण, परसाबेड़ा कोल्हुवा में पुल, पुरनी बरियारपुर छछन्दो से गिरिडीह व डुमरी तक चार किलोमीटर लंबी सड़क व धावटांड़ से डोकवाटांड़ तक छह किलोमीटर सड़क के सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास शामिल है. मौके पर मंत्री के पुत्र अखिलेश महतो राजू, झामुमो डुमरी प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, मंत्री के प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय, पूर्व मुखिया सुबोध मिश्रा आदि मौजूद थे. मंत्री पुत्र अखिलेश महतो राजू ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य व क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : शराबी पिता ने अपनी ही दुधमुंही बच्ची को पटक कर मार डाला, गिरफ्तार
Leave a Reply