Search

गिरिडीह : सब्जी उत्पादक गांव के रूप में पहचान बनी बेलडीह की

Giridih : जिले के गांडेय प्रखंड अंतर्गत बेलडीह गांव की पहचान सब्जी उत्पादक गांव के रूप में है. इस गांव के किसानों की जीविका का साधन सब्जी की खेती है. गांडेय प्रखंड मुख्यालय से इस गांव की दूरी करीब 5 किलोमीटर है. इस गांव के सभी लोग सालों भर सब्जी की खेती करते हैं. बेलडीह में बड़े पैमाने पर आलू की खेती होती है. आलू के बाद खेतों में जेठुआ की फसल बोई जाती है. इस गांव में कुल जमीन 12 सौ एकड़ है, जिसमें करीब 9 सौ एकड़ जमीन पर सब्जी की खेती होती है. गर्मी के मौसम में कद्दू, करेला, बैंगन, भिंडी, टमाटर, खीरा, ककड़ी, मुल्ली, झींगा, मिर्च, पालक साग और धनिया समेत अन्य सब्जियों की खेती होती है. किसान सब्जियों को गिरिडीह के अलावा देवघर, धनबाद और जामताड़ा जिले के मंडी में भी बेचते हैं. किसान गुलाब वर्मा के अनुसार बिना सरकारी मदद के इस गांव के किसान सब्जियों की खेती करते हैं. सब्जी की खेती में लागत के साथ-साथ काफी परिश्रम करना पड़ता है. अच्छी फसल होने पर किसानों को आमदनी होती है तथा फसल खराब पर नुकसान भी उठाना पड़ता है. किसान अच्छी पैदावार के लिए नए कृषि तकनीकों का भी इस्तेमाल करते हैं. एक अन्य किसान राजेंद्र वर्मा के अनुसार हमलोगों को सरकारी मदद नहीं मिल रही है. इसके बावजूद किसान भरपूर सब्जी उत्पादन कर रहे हैं. सरकारी मदद मिलने से किसान ज्यादा उत्साहित होकर खेती करेंगे. किसान अच्छी पैदावार के लिए कृषि तकनीकों का करते हैं इस्तेमाल  जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के अनुसार बेलडीह गांव के परिश्रम की चर्चा जिले में है. किसानों को हर संभव सरकारी मदद उपलब्ध कराया जाएगा. जेएमएम नेता बासुदेव मंडल के अनुसार बेलडीह गांव के किसान परिश्रमी हैं. रात-दिन मिहनत कर किसान खेतों में फसल उगाते हैं. किसी तरह का सरकारी मदद नहीं मिलना दुखद है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=273220&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : 28-29 मार्च की हड़ताल में शामिल होगा बीमा कर्मचारी संघ [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp