Giridih : हुटटी बाजार के महादेव तालाब रोड में दुर्गा पूजा के समापन पर 10 अक्टूबर को भंडारा का आयोजन किया गया. पूजा-अर्चना के बाद दोपहर करीब 3.30 बजे भंडारा का वितरण किया गया. भंडारा का स्वाद हुटटी बाजार, महादेव तालाब रोड, धरियाडीह, मोहलीचुवा, कोलडीह, बड़ा चौक समेत आसपास के दर्जनों गांव के लोगों ने चखा. मौके पर पूजा समिति के संरक्षक गुड्डू यादव, अध्यक्ष अशोक यादव, सचिव सुधीर यादव, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष महंगी ठठेरा, बबलू ठठेरा, धर्मेंद्र यादव, रामू श्रीवास्तव, विनोद केसरी, राजेश साव, सत्यनारायण ठठेरा, राजन ठठेरा समेत अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=441065&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सदर अस्पताल में कार्यशाला का आयोजन [wpse_comments_template]
गिरिडीह : महादेव तालाब रोड में भंडारा का आयोजन

Leave a Comment