Giridih : जमुआ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. इसी बीच भाजपा को तगड़ा झटका लगा है. भाजपा के सक्रिय नेता प्रणव वर्मा व दारा हाजरा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. प्रणव वर्मा भाजपा को छोड़ने के साथ ही झामुमो में शामिल हो गए हैं. दारा हाजरा के भी जल्द ही झामुमो ज्वाइन करने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, दारा हाजरा फिलवक्त रांची में मुख्यमंत्री आवास में बैठे हुए हैं. किसी भी क्षण उनके झामुमो का दामन थामने की घोषणा हो सकती है. यहां काबिले गौर है कि प्रणव वर्मा पहले भी झामुमो में रह चुके हैं और झामुमो के टिकट पर कोडरमा लोकसभा सीट से भाग्य भी आजमा चुके हैं.
दारा हाजरा विगत 37 वर्षों से भाजपा की राजनीति में सक्रिय थे. जमुआ विधानसभा सीट से डॉ मंजू कुमारी को भाजपा का टिकट मिलने के बाद से वह नाराज चल रहे थे. पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता होने के नाते वह टिकट की घोषणा के बाद भी सब्र किए हुए थे, पर डॉ मंजू कुमारी ने नामांकन के एक सप्ताह बाद भी उन्हें एक बार भी पूछा तक नहीं. उपेक्षा का दंश झेल रहे दारा ने शनिवार को अंतत: पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. मालूम हो कि भाजपा से केदार हाजरा का टिकट कटने के बाद दारा हाजरा जमुआ से टिकट के सबसे सशक्त दावेवार थे. लेकिन पार्टी ने उन्हें दरकिनार कर कांग्रेस नेत्री रहीं डॉ मंजू कुमारी को भाजपा में शामिल कर उन्हें टिकट भी थमा दिया. चुनाव से ठीक पहले दो वरिष्ठ नेताओं के पार्टी छोड़ने का खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें : अब जनता के पास जन सुराज का विकल्प हैः प्रशांत किशोर
Leave a Reply