Dhanwar (Giridih) : गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के एटासानी गांव के समीप मंगलवार को एक बाइक व ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना में कैलाढाब निवासी पूर्व मुखिया भिखारी यादव के भतीजा की मौत हो गई. घटना धनवार-सरिया रोड़ पर एटासानी व केदुआ गांव के बीच हुई. भिखारी यादव का 25 वर्षीय भतीजा धनवार जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो से बाइक की टक्कर हो गई. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
यह भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/hemant-cabinets-decision-all-case-researchers-will-get-mobile-worth-up-to-rs-25-thousand/">हेमंत
कैबिनेट का फैसलाः सभी केस अनुसंधानकर्ता को मिलेगा 25 हजार का मोबाइल
Leave a Comment