Gawan (Giridih) : गावां कर्बला के समीप गुरुवार की शाम एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई. दुर्घटना में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में कोनी गांव निवासी बिनोद प्रसाद यादव व अखिलेश कुमार शामिल हैं. दोनों रिश्ते में मामा-भांजा हैं. वे बाइक पर सवार होकर बिरने से अपने गांव कोनी जा रहे थे. तभी कर्बला मोड़ के समीप बाइक बिजली पोल से टकरा गई. विनोद प्रसाद यादव को गहरी चोट लगी है. घायल युवकों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए गावां सीएचसी ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि घायल बिनोद प्रसाद यादव की स्थिति काफी गंभीर है.
वहीं, एक अन्य घटना में गुरुवार की सुबह लाल बाजार निवासी राजा आलम सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. बताया गया कि वह बाइक पर सवार होकर अपने घर से नवादा (बिहार) जा रहा था. रास्ते में गावां प्लस टू हाई स्कूल के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने उसे गावां सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/in-the-famous-dhenga-firing-incident-of-hazaribagh-the-high-court-banned-the-civil-court-from-issuing-orders-the-government-got-time-to-file-its-reply/">हजारीबाग
ढेंगा गोलीकांड: हाईकोर्ट ने सिविल कोर्ट को आदेश देने पर लगायी रोक, सरकार को जवाब के लिए मिला समय
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment