Search

गिरिडीह : मवेशी को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, दो सवार जख्मी

Gawan (Giridih) : गावां थाना क्षेत्र के मल्हेत गांव के पास शनिवार को मवेशी को बचाने के क्रम एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में बाइक सवार मो. कलीम व शोएब अख्तर जख्मी हो गए. कलीम को गंभीर चोट लगी है. दोनों घायल गावां थाना क्षेत्र के बादीडीह गांव के रहने वाले हैं. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के मदद से परिजन उन्हें गावां सीएचसी ले गए, जहां डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने प्राथमिक के बाद कलीम को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया.

परिजनों ने बताया कि दोनों युवक बाइक से मंझने की और जा रहे थे, तभी सड़क पर अचानक मवेशी आ गया. उसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर पलट ई.

यह भी पढ़ें पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-the-people-of-delhi-have-made-it-clear-the-real-owner-of-delhi-is-the-people-of-delhi/">पीएम

मोदी ने कहा, दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है, दिल्ली की असली मालिक दिल्ली की जनता ही है…

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp