Search

गिरिडीह : देवरी में टैंकर के धक्के से बाइक सवार व्यक्ति की मौत, पत्नी व बच्चे घायल

Tisri (Giridih) : गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम हुए भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार की जिंदगी तबाह कर दी दी. अनियंत्रित टैंकर ने बाक से ससुराल जा रहे एक परिवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाचला रहे व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका इलाज धनबाद जेपी अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है. घटना देवरी थाना क्षेत्र के खरगडीहा- चतरो मुख्य मार्ग की है. मृतक की पहचान हिरोडीह थाना क्षेत्र के शरीफाबाद निवासी मो. जहांगीर के रूप में हुई.

मिली जानकारी के अनुसार, जहांगीर अपनी पत्नी अफसाना खातून, पुत्र अफताब अंसारी (9 वर्ष) व अफसर अंसारी (7 वर्ष) के साथ बाक से अपनी ससुराल मानिकडीह जा रहे थे. रास्ते में जहांगीर सड़क किनारे बाक खड़ी कर बच्चे को टॉयलेट कराने लगे. तभी सामने से आ र एक अनियंत्रित टैंकर जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गया गया. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया. परिजन घायलों को लेकर इलाज के लिए धनबाद जा रहे थे, रास्ते में ही मो. जहांगीर की मौत हो गई. वहीं उनकी पत्नी और दो पुत्र धनबाद के जेपी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं. टक्कर मारकर भाग रहे टैंकर को देवरी पुलिस ने पकड़ लिया है.

यह भी पढ़ें गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-on-the-birth-anniversary-of-jmm-supremo-shibu-soren-workers-distributed-sweets-in-the-village/">गिरिडीह

: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की जयंती पर गावां में कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp