Search

गिरिडीह : पैदल जा रहे शख्स को बाईक सवार ने मारी टक्कर, तीन घायल

दो लोगों को लगी हैं गंभीर चोटें, हायर सेंटर रेफर
Tisri (Giridih) : तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तिसरी के समीप 31 जुलाई की सुबह एक बाईक सवार ने पैदल जा रहे शख्स को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में पैदल जा रहे व्यक्ति समेत बाईक चालक और उसका एक साथी भी घायल हो गया. पैदल जा रहे व्यक्ति तिसरी के सुनील शाह, पिता नारायण शाह हैं, जबकि बाईक सवार पलमरुआ निवासी मो. इनुस के पुत्र निषाद और मो.मुशरर्फ के पुत्र अहमद हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को अस्पताल ले गए, जहां से सुनील शाह और मो.निषाद को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=715960&action=edit">यह

भी पढ़ें: गिरिडीह : दो सप्ताह से गायब अधेड़ का नरकंकाल मिला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp