Search

गिरिडीह : देवरी के पास कार के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, चचेरा भाई घायल

मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने की सड़क जाम

Tisari (Giridih) : गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के बेलाटांड अस्पताल के सामने बुधवार की दोपहर कार और बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने धनबाद रेफर कर दिया. फिलवक्त युवक का धनबाद में इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान तिसरी थाना क्षेत्र के बहरवाबांक निवासी फैजल अंसारी के पुत्र गुलाम रब्बानी (22 वर्ष) के रूप में की गई. जबकि घायल सहबाज अंसारी उसका चचेरा भाई है. मिली जानकरी के अनुसार गुलाम और सहबाज बाइक से चतरो स्थित अपनी बहन के घर जा रहे थे. तभी बेलाटांड हॉली क्रॉस अस्पताल के समीप चतरो से तिसरी की ओर जा रही टाटा नेक्सॉन कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई. कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर शव रखकर ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर दी. देवरी थाना के एसआई राम पुकार सिंह और तिसरी थाना के एसआई रौशन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान आजसू के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह और तिसरी के बीस सूत्री अध्यक्ष मो. मुन्नीबुद्दीन भी मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग की. देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने लोगों को आश्वासन देकर सड़क से जाम हटवाया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. यह भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/20-less-rainfall-than-average-in-the-month-of-june-across-the-country/">देश

भर में जून महीने में औसत से 20% कम बारिश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp