Gandey (Giridih) : गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर ताराटांड थाना क्षेत्र के पंडरी के पास मंगलवार को ऑटो व बाइक में सीधी टक्कर हो गई. दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान धनबाद जिले के गरभुडीह निवासी समरेश महतो के पुत्र शंकर महतो (40 वर्ष) के रूप में हुई. बताया जाता है कि दूध से लदा ऑटो धनबाद से गिरिडीह की ओर आ रहा था, जबकि बाइक सवार गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रहा था. पंडरी के पास दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर पहुंची ताराटांड़ थाना पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में छतिग्रस्त ऑटो व बाइक को जब्त कर लिया गया है . पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें : एसटीएफ ने फरक्का में एक करोड़ की हेरोइन जब्त की, साहिबगंज के 3 तस्कर गिरफ्तार
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3