रेलवे के जीएम को पत्र लिखकर की यात्री सुविधा विस्तार की मांग
Giridih : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकांत ने पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर गिरिडीह से पटना के लिए ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की है. भाजपा नेता ने पत्र में कहा है कि गिरिडीह – कोडरमा रेल लाइन शुरू होने से रेल सेवा में इजाफा हुआ है, पर गिरिडीह से पटना के लिए ट्रेन सेवा नहीं होने से यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है. जबकि पूर्व में गिरिडीह से पटना के लिए सीधी रेल सेवा थी. कहा कि पटना व पूरे बिहार के लोग काफी संख्या में गिरिडीह में रहते हैं. लोगों का बिहार आना-जाना लगा रहता है. गिरिडीह से पटना के लिए सीधी रेल सेवा चालू होने पर यात्रियों को काफी सुविधा होगी. साथ ही रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी. भाजपा नेता ने पत्र की प्रति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भी दी है.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह : हर सप्ताह प्रखंड मुख्यालयों में लगेगा रक्तदान शिविर – प्रभारी