Tisri (Giridih) : गिरिडीह जिले की धनवार विधानसभा सीट का राजनीतिक पारा गर्म है. तिसरी के समाजसेवी और भाजपा नेता निरंजन राय की यहां निर्दलीय प्रत्याशी के रूप इंट्री ने खलबली मचा दी है. भाजपा के नेता उनके मान-मनौव्वल में जुट गए हैं. दरअसल, धनवार सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के चुनावी मैदान में होने के कारण राज्य भर की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई हैं. ऐसे में निरंजन राय के चुनाव लड़ने की घोषणा ने भाजपा के प्रदेश स्तर से लेकर केंद्रीय नेताओं की भी चिंता बढ़ा दी है. आलम यह है कि भाजपा के दिग्गज नेता भी अब निरंजन राय को मनाने में जुटे हुए हैं. गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे शनिवार की दोपहर अचानक तिसरी के पपीलो गांव स्थित निरंजन राय के आवास पंहुचे और राय से बंद कमरे में घंटों बातचीत की. हालांकि निरंजन राय चुनाव लड़ने की अपनी जिद पर अडिग रहे और सांसद निशिकांत दुबे को अंतत: बैरंग लौटना पड़ा. इस दौरान भारी संख्या में निरंजन राय के समर्थक उनके आवास पर पहुंच गए और निरंजन राय के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान मीडिया कर्मियों ने निशिकांत दुबे से बात की. निशिकांत ने सिर्फ इतना ही कहा कि वह निरंजन राय से मिलने आए थे, साथ ही उन्होंने रवींद्र राय को भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने को पार्टी का एक अच्छा निर्णय बताया. गौरतलब है कि निरंजन राय से भाजपा के बड़े नेताओं ने भी फोन पर संपर्क कर चुनाव नहीं लड़ने की अपील की है. बहरहाल निरंजन राय के चुनावी मैदान में आने के बाद किस दल को कितना फायदा और नुकसान होगा यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल निरंजन की घोषणा ने इस विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक तपिश जरूर बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें : बोकारो से रामगढ़ के रास्ते अवैध कोयला लेकर जा रहे दो ट्रक जब्त
Leave a Reply