Search

गिरिडीह : चंद्रप्रकाश की जीत सुनिश्चित करने भाजपाइयों ने कसी कमर समेत 2 खबरें

Dumri (Giridih) : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी की दुबारा जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपाइयों ने कमर कस ली है. जीत शनिश्चित करने के लिए पार्टी संगठन की लगातार बैठकें हो रही हैं. भाजपा डुमरी, ससारखो व निमियाघाट मंडल के कार्यकर्ताओं, शक्ति केन्द्र के प्रभारी, सह प्रभारी व बूथ अध्यक्षों की  बैठक मंगलवार को क्रमशः मंझलाडीह, डुमरी व प्रतापपुर में हुई. इन बैठकों में चंद्रप्रकाश चौधरी भी उपस्थित रहे. बैठक में जीत की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. पार्टी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार दिये. सभी ने एकमत से निर्णय लिया कि केन्द्र सरकार की जनहित में संचालित योजनाओं व सांसद के किए विकास कार्यों के मुद्दे पर जनता से वोट मांगा जाएगा. मौके पर लोकसभा संयोजक प्रकाश सेठ, सह संयोजक सुरेन्द्र राज, भरत यादव, प्रशांत जायसवाल, प्रदीप साहू, कामाख्या गिरी, कृष्णकांत शर्मा, जिवाधन महतो, निर्मल जायसवाल, प्रदीप मंडल, सुरेन्द्र कुमार, मौजीलाल महतो, केदार महतो आदि उपस्थित थे.

गांडेय विस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क  

[caption id="attachment_880398" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/gandey.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाते भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा[/caption] Gandey (Giridih) : गांडेय विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने मंगलवार को गांडेय प्रखंड के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने परमांडीह, जोगनियाटंड़, मार्गोंमुंडा, मोताकीसिंघ, नावाडीह, बांकिकला, सलेया, भंडारीडीह, सिंहपुर, अर्जुनबाद, पर्वतपुर सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. केंद्र सरकार गरीबों के लिए गरीब कल्याण अन्न योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. किसानों के लिए पीएम किसान योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है. महिलाओं के लिए उज्ज्ववला योजना का लाभ दिया गया है. जनसंपर्क अभियान में गांडेय विधानसभा प्रभारी अरुण हाजरा, मंडल अध्यक्ष पुरषोत्तम चौधरी, शंकर सिंह युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू मंडल, बलराम गोस्वामी, सुरेंद्र लोहनी, संजय राम, बिनोद यादव आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-gunners-daughters-hoisted-the-flag-in-jack-12th-examination/">धनबाद

: जैक 12वीं की परीक्षा में तोपचांची की बेटियों ने लहराया परचम 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp