Search

गिरिडीह : महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास बीजेपी का मौन धरना

Giridih : पीएम के काफिले को पंजबा में रोके जाने के खिलाफ शहर के गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष महादेव दूबे की अध्यक्षता में दो घंटे का मौन धरना दिया और भगवान से कांग्रेस को सद्बुद्धि देने की कामना की. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि दो दिन पूर्व पंजाब में पीएम के काफिले को पंजाब में रोका गया था. पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. काफिले को रोका जाना सरासर पंजाब सरकार की विफलता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में जान-माल की सुरक्षा भगवान भरोसे है. कांग्रेस शासित राज्यों में जान-माल की सुरक्षा भगवान भरोसे जिलाध्यक्ष महादेव दूबे ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास बीजेपी कार्यकर्ता दो घंटे का मौन धरना दे रहे हैं. पीएम के काफिले को पंजाब में रोके जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. पीएम के साथ इस तरह की घटना हो सकती है तो कांग्रेस शासित राज्यों में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कैसा व्यवहार हो रहा होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है? मौके पर जिला महामंत्री सुभाष सिन्हा, संदीप डांगेच, पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, जिला उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद, विनय सिंह, सोनू एजाज, नवीन सिन्हा, रागिनी लाहेरी, दिलीप वर्मा, छोटू खान समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=214803&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : जिले के 2433 आंगनबाड़ी केंद्रों में वैक्सिनेशन शुरू [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp