Giridih : गिरिडीह के हरिचक स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में शुक्रवार को सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला में जिले भर से बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए. बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शरीक हुईं. इसके अलावा जमुआ विधायक मंजू देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, बोकारो के पूर्व विधायक बिरांची नारायण, पूर्व आईजी सह भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह, उपाध्यक्ष प्रकाश सेठ, मुकेश जालान व दिनेश यादव मौजूद रहे.
मंत्री अन्नपूर्णा देवी व अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं को सेवा, संगठन और समाज हित के कार्यों में समर्पित भाव से जुटने की प्रेरणा दी. कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के प्रति योगदान और संगठन की शक्ति का प्रतीक है. कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई. मौके पर सभी मंडलों के अध्यक्ष व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment