Search

गिरिडीहः घर में ब्लास्ट, एक की मौत, चार घायल, रिम्स रेफर

Giridih: गिरिडीह में रविवार की रात हुए एक घर में ब्लास्ट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि घर के चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. ब्लास्ट की वजह का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक घटना गिरिडीह शहर के शीतलपुर की है. शीतलपुर के उमेश दास नामक व्यक्ति के घर में ब्लास्ट की घटना हुई. इससे घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना की वजह लोगों को समझ में नहीं आ रहा है. ब्लास्ट की घटना में घर के मालिक उमेश दास की सास की मौत हो गई है. जबकि उमेश दास, उनकी पत्नी और बेटा समेत चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग उमेश दास के घर पहुंचे. ब्लास्ट की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घर का छत उसके दिवार से अलग हो गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp