Search

गिरिडीह : नाले में बहे बच्चे का शव 16 घंटे बाद बरामद, मातम पसरा

Giridih :  गिरिडीह के गांधी चौक स्थित नाले में शनिवार की शाम बहे 2 साल के बच्चे का शव बरामद कर लिया गया. करीब 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार सुबह रेलवे स्टेशन के तालाब के पास से बरामद हुआ. बच्चे की पहचान मंगरोडीह निवासी दीपक ठाकुर के 2 वर्षीय बेटे अंकुश ठाकुर के रूप में हुई है.  

 

घटना ने शहर को झकझोर दिया

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा, जहां बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया.  बच्चे का शव बरामद होने की सूचना पाकर इलाके में मातम पसर गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढांढस बांधा. इस दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. 

 

पानी के तेज बहाव में बह गया था बच्चा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अंकुश ठाकुर शनिवार शाम अपने परिवार के साथ गांधी चौक के पास खरीदारी करने के लिए आया था. बारिश से बचने के क्रम में बच्चा मां के हाथ से छुटकर नाली में गिर गया.

 

बच्चे को नाली में गिरता देख स्थानीय लोग उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया. स्थानीय लोगों ने बच्चे की काफी खोजबीन की. लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद रेस्क्यू टीम ने 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे का शव बरामद किया. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp