Giridih : गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में मंगलवार को एक कुएं से युवक का शव बरामद किया गया. मृत युवक की पहचान सिहोडीह के स्वर्गीय सोम्हार शर्मा के पुत्र अशोक शर्मा (30 वर्ष) के रूप में हुई है. अशोक शर्मा पिछले 6 दिनों घर से लापता था. मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब दस बजे एक महिला कुएं की ओर से जा रही थी. तभी उसकी नजर कुएं में तैरते शव पर पड़ी. शव से काफी दुर्गंध आ रही थी. महिला के शोर मचाने पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों की सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को रस्सी के सहारे बाहर निकलवाया. शव देख सिहोडीह स्थित कविता बैंक्वेट हॉल के समीप रहने वाले कुछ लोग दहाड़ मार मार कर रोने लगे. उन्होंने मृतक की पहचान अपने परवार के सदस्य अशोक शर्मा के रूप में की. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
अशोक कुमार घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. लगातार डॉट इन की खबर के मुताबिक अशोक मजदूरी कर परिवार चलाता था. उसकी साली चंदा देवी ने बताया कि उसके बहनोई घर से 6 दिन गायब थे. उनकी पत्नी रेखा देवी ने तीन दिन पहले मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर पुलिस से पति के बारे में पता लगाने की गुहार लगाई थी. पत्नी ने बताया कि 6 दिन पहले उसके पति ने किसी के यहां मजदूरी की थी, लेकिन वे लोग पैसे देने में आनाकानी कर रहे थे. उनलोगों ने पति के साथ मारपीट भी की थी, उसके बाद से वह लापता था. इस संबंध में पूछे जाने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली कोर्ट ने उमर खालिद को शर्तों के साथ दी अंतरिम जमानत
Leave a Reply