Gawan (Giridih) : भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर गुरुवार को गावां व माल्डा मंडल की बैठक हुई. नेताओं ने अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने व उन्हें सदस्य बनाने का संकल्प लिया. गावां मंडल की बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय रंजन व माल्डा मंडल की बैठक में पार्टी के नेता मनोज यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे. सभी पंचायतों में नए सदस्य बनाने पर चर्चा हुई. तय किया गया कि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा. अभियान की सफलता के लिए सभी पंचायतों के लिए प्रभारी मनोनीत किये गए. सभी पंचायतों में बैठकें करने का भी निर्देश दिया गया. तय किया गया कि कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर भाजपा के नए सदस्य बनाएंगे व पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे.
25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाने व 29 दिसंबर को हर बूथ पर पीएम के मन की बात सुनने का निर्णय लिया गया. बैठक में श्रीराम यादव, मुन्ना सिंह, ललित पांडेय, कांग्रेस यादव, चंद्रिका यादव, अमरदीप निराला, योगेंद्र प्रसाद, बालकिशुन साव, अशोक साव, बिनोद मिष्टकार, उदय यादव आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : जमुआ में राजद ने फूंका केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला
Leave a Reply