Gandey (Giridih) : गांडेय प्रखंड के मौजा भाषपुर में गैरमजरूआ जमीन पर हो रहे तालाब के जीर्णोद्धार कार्य को कुछ लोगों ने रोक दिया. खाता नंबर 47 प्लॉट नंबर 106 की यह 4 एकड़ 36 डिसमिल जमीन गैरमजरूआ खाते में दर्ज है. उक्त जमीन पर लघु सिंचाई विभाग द्वारा तालाब के जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिली है. तालाब का जीर्णोद्धार कार्य भी शुरू हो गया था. लेकिन फुलझरिया गांव निवासी आलम अंसारी ने अंचल अधिकारी को आवेदन देकर कहा कि उक्त जमीन का पट्टा उसके दादा सुभानी मियां के नाम से मिला है. इसके बाद आलम अंसारी और उसके लोगों ने काम को रोकवा दिया. इसको लेकर गांव के लोगों के साथ खूब हो-हंगामा भी हुआ. इधर ग्रामीण देव नारायण यादव, गुही पंडित, महेंद्र सिंह, रतन तुरी ने बताया कि उक्त जमीन पर 1962/63 में लघु सिंचाई विभाग द्वारा तालाब का निर्माण किया गया था. गांडेय के पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद ने वर्ष 2022-23 में उक्त तालाब में स्नान घाट का निर्माण भी कराया है. तालाब के पानी से 500 हेक्टर जमीन में सिंचाई होती है. ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के गांव के लोगो द्वारा तालाब में छठ पूजा,प्रतिमा विसर्जन व धार्मिक कार्य किया जाता है. मामले को लेकर गांडेय अंचल अधिकारी मो. हुसैन ने कहा कि उक्त जमीन गैर मजरूआ खास खाते की है. तालाब का जीर्णोद्धार कार्य रोकना गलत है. जांच के बाद प्रशासन निर्माण कार्य शुरू कराएगा. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-ccl-will-give-scooters-to-49-disabled-people-mou-signed-with-district-administration/">बोकारो
: 49 दिव्यांगों को स्कूटर देगा CCL, जिला प्रशासन के साथ हुआ MOU हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
गिरिडीह : दबंगों ने तालाब का जीर्णोद्धार कार्य रोका, विरोध

Leave a Comment