Search

गिरिडीह : अर्द्धसैनिक बलों से भरी बस पलटी, एक जवान की मौत, 12 घायल

बगोदर के पास हादसा, घायलों का अस्पताल में हो रहा इलाज

Giridih : बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा कॉलेज के समीप मंगलवार को अर्द्धसैनिक बलों से भरी एक बस पलट गई. घटना में एक जवान की मौत हो गई है, जबकि 12 से अधिक जवान घायल हुए हैं. मृत जवान की पहचान विकास भगत के रूप में हुई है. शिखर ट्रेवल्स नामक बस एसएसबी जवानों को लेकर गिरिडीह से गढ़वा जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ. घायलों को इलाज के लिए बगोदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सूचना मिलते ही गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीपीओ धनंजय राम व बगोदर थाना प्रभारी सुखसागर सिंह सहित कई अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए.

बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा

बताया गया कि बस एनएच (जीटी रोड) पर डुमरी की तरफ से बगोदर की ओर जा रही थी. तभी सामने जा रहे एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. इसी दौरान अचानक टायर फटने से बस पलट गई. बस पर कुल 40 जवान सवार थे.

राहत व बचाव में जुटे ग्रामीण, एसपी भी पहुंचे

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पाकर बगोदर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से घायल जवानों को बस से उतार कर बगोदर ट्रामा सेंटर पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने गंभरी रूप से घायल चार जवानों को प्राथमिक उवचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा बगोदर ट्रामा सेंटर पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना. वहीं, गंभीर रूप से घायल जवानों को धनबाद भेजने की व्यवस्था कराई. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/pakur-dalsa-secretary-inspected-the-old-age-home-learned-about-the-problems-of-the-elderly/">

पाकुड़ : डालसा सचिव ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों की जानीं समस्याएं
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp