स्वामी का ट्वीट, कम हुआ कोरोना तो गंधभक्तों ने किसे दिया क्रेडिट, कोरोना बढ़ रहा है, तो श्रेय कौन लेगा?
अवैध संबंध में हत्या का पर्दाफाश
इस हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसके जांच के दौरान मृतक की पहचान धनबाद निवासी मोहित कुमार के रूप में की गई. मोबाइल डिटेल के आधार पर धनबाद जिले के ईस्ट बसूरिया ओपी के सॉरीटांड निवासी सुदर्शन राम के पुत्र पप्पू कुमार और धनबाद जिले के भूली थाना क्षेत्र निवासी स्वर्गीय रामकुमार शर्मा के पुत्र विवेक कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पप्पू कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ मोहित का अवैध संबंध था. जिसके कारण दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसे भी पढ़ें- सुकमा">https://english.lagatar.in/sukma-encounter-hidmas-battalion-fires-rocket-launcher-on-jawans-naxalites-also-suffer-heavy-losses/45328/">सुकमामुठभेड़ : हिडमा की बटालियन ने जवानों पर रॉकेट लॉन्चर बरसाये, नक्सलियों को भी भारी नुकसान, चार ट्रैक्टरों में साथियों के शव ले गये
Leave a Comment