Giridih : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का महिलाओं को लाभ देने के लिए शनिवार को गिरिडीह शहर के वार्डों व जिले के सभी पंचायत सचिवालयों में शिविर लगाया गया. शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और आवेदन भरा. पंचायत व वार्डों में लगे शिविर में सुबह से ही महिलाओं की कतार लगने लगी. एक-एक कर सभी ने आवेदन किया. ज्ञात हो कि इस योजना के तहत सरकार 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता देगी. हर माह की 15 तारीख तक सरकार महिलाओं के बैंक खाते में रुपए भेजेगी. योजना से लाभुकों को जोड़ने के लिए 10 अगस्त तक पंचायतों व वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : मेमको मोड़ पर अवैध बालू व स्टोन चिप्स लदे तीन ट्रैक्टर जब्त
Leave a Reply